VIDEO: संपर्क क्रांति में एसी नहीं कर रहा था काम, यात्रियों ने चेन पुलिंग कर जमकर काटा बवाल

2018-06-01 2

AC failed in Sampark Kranti,Travellers pulled chain in Mughalsarai

मुगलसराय। यूपी के मुगलसराय में तब हंगामा मच गया जब यात्रियों ने चेन पुलिंग कर सम्पर्क क्रांति को रोक दिया। यात्रियों का आरोप था की ट्रेन के एसी कोच में एसी न चलने से बच्चों और महिलाओं की हालत खराब हो रही है। इस दौरान मुगलसराय जंक्शन पर ट्रेन तकरीबन 1 घंटे तक रुकी रही। उधर रेलवे के कर्मचारियों का कहना था कि ट्रेन काफी रुक-रुक कर चल रही थी और एसी कोच की बैटरी डाउन होने की वजह से एसी ने काम करना बंद कर दिया था। बावजूद इसके यात्री हंगामा करते रहे और चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकते रहे। जीआरपी, आरपीएफ और रेल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर यात्रियों का समझाया औऱ एसी मेंटिनेंस विभाग के दो कर्मचारियों को ट्रेन के साथ रवाना किया। उसके बाद यात्री शांत हुए और ट्रेन आगे के लिए रवाना की सकी।

Videos similaires