Mayawati went to Karnataka on May 23. BSP supremo Mayawati went to join the Karnataka Cm Kumaraswamy swearing-in. But since Mayawati has returned from Karnataka, she has been seeing some change in her face. Mayawati says she will consider the coalition. In view of the 2019 elections, it was believed that Mayawati could at least combine with Akhilesh Yadav. Let's know why Mayawati has changed her stand.
मायावती बीती 23 मई को कर्नाटक गई थी। बसपा सुप्रीमो मायावती कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में शामिल होने गई थी । लेकिन जब से मायावती कर्नाटक से लौटी तभी से उनके तेवर कुछ बदले से नजर आ रहे है। मायावती का कहना है कि वो गठबंधन के बारे में विचार करेंगी । वहीं 2019 के चुनावों के मद्देनजर ये तय माना जा रहा था कि मायवती कम से कम अखिलेश यादव से गठबंधन कर सकती है । आइए जानते है कि मायावती ने अपना रुख क्यों बदला है।