डॉक्टर की लापरवाही से कट गया था मासूम का गला, विरोध करने पर उसने पिता को पिटवा दिया

2018-05-31 1,143

sultanpur doctor beaten the victim family as doctor cuts their child's throat by mistake n uttar pradesh.

योगी राज में सरकारी कर्मचारी पूरी तरह गुंडई पर उतारू हैं, कानून हाथ में लेना इनके बायें हाथ का खेल बन चुका है। बुधवार को जिला महिला हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान नवजात का गला कटने से मौत के मामले में यही देखने को मिला। गुस्साए परिजन डॉक्टर से उलझे तो जवाब में हॉस्पिटल की महिला और पुरुषकर्मियों ने भुक्तभोगी को जमकर पीटा। यही नहीं पुलिस ने जहां एक तरफा कार्रवाई की, वहीं बड़े-बड़े मामलों में जांच को ठंडे बस्ते में डालने वाले सीएमओ ने 6 घंटे में ही जांच पूरी कर डॉक्टर को क्लीन चिट देकर रिपोर्ट डीएम को भेज दी।

Videos similaires