मथुरा: पागल ऊंट ने तीन घंटे सड़क पर मचाया उत्पात, 3 लोग घायल

2018-05-31 940

A camel gone crazy in Mathura injured three people

मथुरा। राया थाना क्षेत्र में एक ऊंट के पागल होने से हड़कंप मच गया। करीब 2 घण्टे तक ऊंट सड़क पर उत्पात मचाता रहा। इस दौरान उसे काबू करने का प्रयास कर रहे 3 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। ऊंट के पागल होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग के लोग नदारद रहे।

मथुरा के राया कस्बे के पास स्थित गांव कोयल में बुधवार को ग्रामीण एक ऊंट को रस्सी से बांध कर काबू करते नजर आए। दरअसल कुम्हा गांव की तरफ से एक ऊंट उत्पात मचाता हुआ कोयल गांव की तरफ भागता हुआ आ रहा था। उत्पाती ऊंट के बारे में जब लोगों ने जानकारी की तो पता चला कि यह पागल हो गया है और किसी को जख्मी कर सकता है। इस पर ग्रामीणों ने उसे काबू करने का प्रयास करना शुरू कर दिया। ऊंट के पागल होने की सूचना पुलिस व वन विभाग को दे दी।

Videos similaires