Loksabha By polls were held in four Lok Sabha seats in different states of the country. Now the results of these choices are coming today. These sub-castes hold special significance for both opposition parties and ruling BJP. However, it will not be wrong to say that even if the results of the BJP have lost or won but its majority will remain in the House. But even then the BJP would like to win .
देश के अलग-अलग राज्यों की 4 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे । अब इन चुनवों के नतीजे आज आ रहे हैं. विपक्षी दलों और सत्ताधारी बीजेपी दोनों के लिए ये उपचुनाव खास अहमियत रखते हैं. बहरहाल ये कहना गलत नहीं होगा कि भले ही नतीजा कुछ भी रहे बीजेपी हारे या जीते लेकिन सदन में उसका बहुमत बरकरार रहेगा । लेकिन फिर भी बीजेपी चाहेगी की वो जीत दर्ज करें