बदायूं: रेप के आरोप पर बोले विधायक के पिता, पहले भी लगा चुकी है आरोप जो निकले खोखले

2018-05-30 360

bjp mla kushagra sagar from badaun accused of raping

बदायूं के बिसौली विधायक कुशाग्र सागर पर घर की नौकरानी की बेटी से रेप के आरोप के बाद के पिता योगेंदर सागर ने अपने बेटे के सम्बन्ध में सफाई दी है। कुशाग्र के पिता का कहना है कि उनके बेटे को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और उनके बेटे की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। योगेंदर सागर का कहना है कुशाग्र पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने वाली युवती को बहुत पहले घर से नौकरी से हटा दिया गया था। युवती ने अपनी शिकायत में जिस दिन की घटना का जिक्र किया था उस दिन उनके घर भाई की शोकसभा थी। उस दिन शहर भर से प्रशासनिक अमला उनके घर मौजूद था। तो ये सब कैसे संभव हो सकता है। योगेंदर ने यह कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और कुशाग्र निर्दोष है।

Videos similaires