लापरवाह डॉक्टर के हाथों कट गई मासूम की गर्दन! पैदा होने से पहले हो गई मौत

2018-05-30 3,509

sultanpur due to carelessness of doctor a new born baby died

धरती पर डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है। लेकिन सुल्तानपुर के एक डॉक्टर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद से शायद ही लोग डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देने की हिम्मत कर सकेंगे। सुल्तानपुर के जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की घोर लापरवाही से एक नवजात बच्ची की जन्म के दौरान ही मौत हो गई। डिलीवरी के समय नौसिखिए डॉक्टर के हाथों औजार गलत चल गए जिससे बच्ची की कोमल सी गर्दन कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जन्म से पहले डॉक्टर की लापरवाही से हुई बच्ची की मौत के बाद परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया।

Videos similaires