कोरियर कंपनी में घुसकर फिल्मी अंदाज में 4.40 लाख लूटे

2018-05-30 400

पन्ना लाल रोड स्थित एक ऑनलाइन माल डिलेवर करने वाली कोरियर कंपनी में मंगलवार रात को कुर्ता पायजामा पहने एक युवक ने फिल्मी अंदाज में लूट की। कार्यालय में घुसते ही बदमाश पिस्टल सटाकर 4.40 लाख रुपये लूट ले गया। उसकी हरकतें सीसीटीवी में कैद हैं। वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने में कंपनी से जुड़े किसी कर्मचारी का हाथ हैं।


https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/allahabad/story-loot-of-4-40-lakh-in-courier-company-1986281.html

Videos similaires