पन्ना लाल रोड स्थित एक ऑनलाइन माल डिलेवर करने वाली कोरियर कंपनी में मंगलवार रात को कुर्ता पायजामा पहने एक युवक ने फिल्मी अंदाज में लूट की। कार्यालय में घुसते ही बदमाश पिस्टल सटाकर 4.40 लाख रुपये लूट ले गया। उसकी हरकतें सीसीटीवी में कैद हैं। वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने में कंपनी से जुड़े किसी कर्मचारी का हाथ हैं।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/allahabad/story-loot-of-4-40-lakh-in-courier-company-1986281.html