टैंक की सफाई करने उतरे पिता और दो पुत्रों की मौत,चार गंभीर

2018-05-30 1

3 worker died while cleaning a sewer in agra

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हो गया। यहां घर में बने सीवर टैंक की सफाई करने उतरे सात लोगों में से तीन की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। चारों को एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पिता और दो पुत्र शामिल हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

हादसा आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के अशोक नगर में हुआ है। बता दें कि हीरा सिंह (50) के मकान के सीवर टैंक की सफाई होनी थी। इसके लिए हीरा सिंह के दो बेटे हेमंत और यशपाल, परिवार के दो अन्य लोग चरन सिंह पुत्र कोम सिंह और गयाप्रसाद पुत्र ओमप्रकाश सफाई के लिए टैंक में उतरे।

Videos similaires