दिल्ली के मालवीय नगर के रबर गोदाम में लगी आग पर 17 घंटे बाद काबू पा लिया गया हालांकि ऑपरेशन कूलिंग अभी भी जारी है. कल शाम करीब 4.30 बजे गोदाम में आग लगी थी, देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया, आपको बता दें कि सबसे पहले गोदाम के पास खड़ी ट्रक में आग लगी जो जिस पर रबर की चादरें लदी थी थोड़ी ही देर में आग गोदाम तक पहुंच गई. दमकल की 90 गाड़िय़ों को आग बुझाने के काम में लगाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली, रात भर आग बुझाने का काम चलता रहा, आखिरकार आज सुबह एयरफोर्स की मदद ली गई. दो MI17 हेलीकॉप्टर ने आग बुझाया.