हाहाकार- बिजली नहीं रहने से 50 घंटे से शहर में जलापूर्ति बंद

2018-05-30 413

जिस शहर में राज्यपाल, सीएम समेत दर्जन भर मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सांसद समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं, वहां पिछले 50 घंटे से भी अधिक समय से रुक्का जलशोधन केंद्र से पेयजलापूर्ति ठप है। ऐसी स्थिति बिजली नहीं मिलने के कारण हुई है। शहर की करीब 70 फीसदी आबादी तीन दिन से पानी के लिए इधर-उधर भाग रही है। पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है।

https://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-water-supply-is-stopped-for-50-hours-without-electricity-1985502.html