Salman is giving this work to Bobby Deol, thanks to Sunny Deol

2018-05-30 19

बॉबी देओल लंबे वक़्त के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. काफी टाइम से फिल्म नहीं मिलने के चलते बॉबी काफी परेशान थे लेकिन सलमान ने उनको काम देकर सारी परेशानियां दूर कर दी. लेकिन आपको बता दें कि सलमान बॉबी पर कोई एहसान नहीं कर रहे बल्कि वो उनके भाई सनी देओल का एहसान चुका रहे हैं. आख़िर क्या था सनी देओल का वो एहसान? चलिए, आपको बताते हैं.