The fire in Godown in Malviya Nagar area of Delhi could not be quenched even after 15 hours. The fire has assumed a very formidable form that the Delhi Disaster Management Authority (DDMA) has sought help from the helicopter to quench it. At present, efforts are on to control the fire with the help of helicopter.
दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में गोडाउन में लगी आग 15 घण्टे बाद भी बुझाई नहीं जा सकी है. आग ने बहुत ही विकराल रूप धारण कर लिया है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इसे बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद मांगी है. फिलहाल हेलिकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.