अमृतसर में सिर्फ 5 सेकंड में पिस्तौल दिखाकर कार लूट ली

2018-05-29 1

रविवार शाम एक कारोबारी के बेटे से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर कार को लूट लिया । देखिए बदमाशों के इशारे पर उदयबीर सिंह नाम के युवक ने अपनी कार को साइड लगाया । तभी तीनों लुटेरे अपनी बाइक से तेजी से उतरे और पिस्तौल निकालते हुए उदयबीर की तरफ दौड़े । पिस्तौल तानते ही युवक डर गया और कार से बाहर निकल गया । इतने में तीनों लुटेरे कार में सवार होकर फरार हो गए । हैरान करने वाली बात ये है कि लुटेरे अपनी बाइक को वहीं पर छोड़ गए ।

Videos similaires