आज के दौर में जहां महंगी और लग्जरी कारें स्टेटस सिंबल बन गई है वहीं कुछ अरबपति उद्योगपति हैं जो बेहद सस्ती कारों से चलते हैं। आज इस विडियो में हम कुछ ऐसे ही उद्योगपतियों और उनकी कारों के बारे में चर्चा करेंगे जिनके पास इतना पैसा है कि वो एक झटके में दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी खरीद सकते हैं मगर ऐसा न करके वो महज कुछ लाख की कारों में चलते हैं।।
शुरुआत करते हैं मार्ग जुकरबर्ग से। मार्ग जुकरबर्ग को भला कौन नहीं जानता। दुनिया की सबसे बड़ी शोसल मिडिया वेबसाइट फेसबुक के फाउंडर हैं। उनका नाम दुनिया के सबसे धनी लोगों में शामिल है। इतना पैसा होने के बावजूद मार्क जुकरबर्ग आज भी होंडा फिट कार से चलते हैं जिसे भारत में होंडा जैज के नाम से भी जाना जाता है।
मार्क के पास इसके अलावा VW Golf GTI और Acura TSX जैसी कारें भी हैं। ये कारें महंगी जरूर हैं लेकिन उतनी नहीं जितनी अन्य उद्योगपतियों के पास है।
Read more at: https://hindi.drivespark.com/off-beat/humble-cars-of-billionaires-from-mark-zuckerberg-to-warren-buffett-006808.html
#Facebook #Microsoft #Apple #WarrenBuffett #Cars