Peon spits in glass and serving water two judicial officer viral video
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में न्यायिक विभाग में कार्यरत एक चपरासी की घिनौनी करतूत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में चपरासी अधिकारी को पानी देने से पहले उसमें थूकता हुआ नजर आ रहा है। अधिकारी को शक होने पर उसने चपरासी की करतूत को फोन के कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद चपरासी को तत्कार प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ की दीवानी कचहरी में तैनात न्यायिक अधिकारी के लिए पीने का पानी बोतल में भरकर कार्यालय में रखा जाता है। बता दें कि चपरासी इसी बोतल से गिलास में पानी भरकर अधिकारी को देता था। न्यायिक अधिकारी को चपरासी की हरकतों पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने केबिन में टेबिल पर मोबाइल कैमरा रख दिया।