अब बात मध्य प्रदेश की राजनीति की, जहां एक बार फिर किसानों का मुद्दा गरमाया हुआ है...चुनावी साल में किसानों की परेशानियां एक बार फिर शिवराज सरकार के लिए मुसीबत बनती दिख रही हैं. फसलों के सही दाम को लेकर एक से 10 जून तक किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है...लगभग 100 किसान संगठन इस आंदोलन में शामिल होंगे...जिससे निपटना शिवराज के लिए आसान नहीं होगा...उधर कांग्रेस किसानों का मुद्दा लपकने की तैयारी में है...6 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर पहुंच रहे हैं...इस दौरान वो किसानों को फसलों के सही दाम ना मिलने को लेकर शिवराज सरकार को कठघरे में जरूर खड़ा करेंगे..