लोकसभा की इन चार सीटों पर वोटरों के उत्साह ने सभी दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
यूपी की कैराना सीट पर बीजेपी के पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का मुकाबला आरएलडी की तबस्सुम हसन से है। आरएलडी उम्मीदवार को एसपी, बीएसपी और कांग्रेस का समर्थन है। कैराना में मोदी सरकार से ज्यादा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर है..। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद कैराना को बीजेपी की अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है..। कैराना के नतीजों से ही 2019 में मोदी विरोधी महागठबंधन का भविष्य भी तय होगा.