kairana bypoll election 2018 BJP leader opened the gate of polling booth
कैराना। उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव के दौरान बीजेपी नेता की दबंगई देखने को मिली है। यहां पर बीजेपी नेता अनिल चौहान ने वोटरों को पोलिंग बूथ का गेट खुलवाकर अंदर घुसा दिया। पोलिंग बूथ की सुरक्षा में तैनात खड़े सुरक्षाकर्मी मूक दर्शक बने तमाश देखते रहे। वहीं, अनिल चौहन ने प्रशासनिक अधिकारियों पर लोकदल से सांठ-गांठकर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। बता दें कि अनिल चौहान हालही में अनिल चौहान लोकदल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।