VIDEO: जब राशिद खान के सामने आई शैम्पेन, छूने से भी किया इनकार, इस सुपरस्‍टार की अनसुनी कहानी

2018-05-28 1,258

VIDEO: Rashid Khan refuses to touch champagne offered to him during the celebration in IPL 2018

नई दिल्‍ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां सीजन भले ही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) के नाम रहा हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) सबका दिल जीतने में कामयाब रही। इतना ही नहीं, हैदराबाद के एक खिलाड़ी ने तो इस पूरे सीजन में इतनी सुर्खियां बटोरीं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी उसके मुरीद हो गए। सचिन ने इस खिलाड़ी की तारीफ की और कहा कि टी-20 फॉर्मेट में इस जैसा बेस्‍ट स्‍पिनर कोई नहीं है। जी हां हम बात कर रहे हैं हैदराबाद के फिरकी गेंदबाज राशिद खान की। हैदराबाद से खेलते हुए मौजूदा सीजन में राशिद मैच दर मैच फैन्स का दिल जीतते गए। वहीं अब राशिद खान का एक VIDEO वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद उनके फैन्‍स और भी खुश होंगे। दरअसल IPL क्वालिफायर-2 में कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद जश्‍न में किसी ने राशिद को शैम्पेन ऑफर की जिसे उन्‍होंने लेना तो दूर छूने से भी इनकार कर दिया। आईए विस्‍तार से बताते हैं आपको इस मामले में। VIDEO नीचे की स्‍लाइड में है, देखने के लिए नीचे स्‍क्रॉल करें

Videos similaires