4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, कैराना में कई बूथों पर खराब EVM की शिकायत

2018-05-28 5

4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंडिया और पालघर समेत चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. 2019 आम चुनाव से पहले ये उपचुनाव बेहद अहम है. कैराना में बीजेपी के खिलाफ माया-अखिलेश और कांग्रेस एक साथ है. इससे पहले गोरखपुर और फूलपुर में विपक्ष ने एक साथ मिलकर बीजेपी को हराया था. वहीं महाराष्ट्र के पालघर में बीजेपी के खिलाफ शिवसेना ने उम्मीदवार उतारे हैं. सवाल ये है कि क्या कैराना में विपक्षी एकता बीजेपी पर भारी पड़ेगा या फिर मोदी-योगी के सामने विपक्ष पस्त होगा. इस अहम उपचुनाव पर हमारी बड़ी कवरेज जारी है. हमारे साथ कई खास मेहमान जुड़ें है.