देश गर्मी का टॉर्चर झेल रहा है, लेकिन सवाल यही है कि आखिर इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है?

2018-05-27 8

स्पेशल रिपोर्ट में आपका स्वागत है। गर्मी ने बुरा हाल कर रखा है। लगता है कि मई का ये महीना तो मार ही डालेगा। तपिश ऐसी है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है। प्रचंड गर्मी को देखकर लग रहा है कि कहीं पारा 50 के पार न पहुंच जाए। पूरा देश गर्मी का टॉर्चर झेल रहा है। लेकिन सवाल यही है कि आखिर इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है ? कहीं इसके पीछे 'नौतपा' का हाथ तो नहीं है। देखिए ये रिपोर्ट।

Videos similaires