खाकी को 'बंदूकबाजों' ने दिया खुला चैलेंज, शिकायत करने पर घर में घुसकर दी धमकी

2018-05-27 1

बदमाश न सिर्फ महिला को हथियार के दम पर खुलेआम डरा रहा है. बल्कि उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, ना इसके चेहरे पर खाकी का खौफ है और ना ही कानून का डर ।गुंडागर्दी की ये तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि यूपी में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है । यकीन नहीं आता तो ये वीडियो फिर से देखिए ।