अब तक आपने सड़कों पर गाड़ियों के उड़ने की बातें सुनी होंगी, लेकिन देखा नहीं होगा । आज हम आपको बिल्कुल करीब से इसका दर्शन कराएंगे । अपने देश में भी अब आपको लंदन के सफर का मज़ा मिल सकेगा...दरअसल मेरे पीछे आप जो सड़क देख रहे हैं..ये है दुनिया का पहला हाईफाई और इकोफ्रेंडली सड़क । इस सड़क से ना सिर्फ दिल्ली और आसपास की सेहत सुधरेगी..बल्कि वक्त और पेट्रोल-डीज़ल की भी काफी बचत होगी ।