धोनी की फॉर्म पर उठ रहे थे सवाल, माही ने बल्ले से दिया जवाब

2018-05-26 1

आईपीएल का सीजन 11 शुरू हुआ... तो धोनी का फॉर्म पर सवाल कई थे... जिसका जवाब माही ने बल्ले से दिया... अब वही बैट माही के राज खो रहा है... जो हम आपको दिखाएंगे... वो शायद अब तक आपने देखा नहीं होगा... पहला ये कि माही ने अपने बल्ले का वजन 10 ग्राम कम किया है... दूसरा ये कि पुरानी तस्वीर में बल्ला का जो मोटा हिस्सा नजर आ रहा है... अब अब उनता नहीं है... वो वजन अब थोड़ा नीचे की तरफ खिसक गया है...तीसरा ये कि अब बैट के हैंडल की तरफ का हिस्सा भी थोड़ा भारी कर दिया गया है...

Videos similaires