उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में इंटरमीडिएट में ऊधमसिंह नगर की दिव्यांशी राज ने टॉप किया है। आरएलएस चौहान इंटर कॉलेज की दिव्यांशी राज ने 98% अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब दिव्यांशी आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। दिव्यांशी ने बताया कि उसे अच्छे नंबर की तो उम्मीद थी, लेकिन स्टेट टॉप कर जाएगी ये नहीं सोचा था।
https://www.livehindustan.com/career/story-uk-board-result-2018-divyanshi-raj-tops-uttarakhand-class-12th-exams-1979439.html