इटावाः घरों में पानी सप्लाई न होने पर गुस्साई महिलायें पटरी पर उतरी, रोकी ट्रेन

2018-05-26 287

इटावा स्थित रेलवे कालोनी में पानी आपूर्ति ठप होने से गुस्साई क्वाटरों में रहने वाली महिलायें बाल्टी लेकर शनिवार को रेल पटरी पर उतर आई। उन्होंने हंगामा करते हुए ट्रेन रोक दी। आधे घंटे तक ट्रेन ने चलने से रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द समस्या के निवारण का आश्वासन देकर ट्रेन को रवाना किया।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-etawah-angry-women-get-on-the-tracks-when-there-is-no-water-supply-in-the-houses-stop-trains-1979290.html

Videos similaires