IPL 2018 : Rashid Khan is best Spinner in the world Currently, KNOW WHY ? | वनइंडिया हिंदी

2018-05-25 124

Rashid Khan is best Spinner in the world in current Times. If we look at his bowling, His action is quite similar to shane warne and bowl also. This leg break king has dominated over every best batsman in the world and also clean bowled them. rashid Khan took three wickets of 19 runs and send his team to final of IPL season 11.

राशिद खान, अफगानिस्तान का ये स्पिनर भारत आकर आईपीएल में जलवा दिखा रहा है. क्रिकेट के भगवान से लेकर शेन वॉर्न तक हर कोई राशिद खान की तारीफ़ में कसीदे पढ़ रहे हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ राशिद खान ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 19 रन खर्च किये और तीन विकेट झटके. ये राशिद खान का बेस्ट आईपीएल बॉलिंग फिगर है. लेकिन, इस मैच की सबसे अहम बात ये रही कि राशिद खान पर सबकी निगाहें टिकी थी. राशिद भी अपने कप्तान की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरे. पहले ओवर में तो सिर्फ एक रन दिए. लेकिन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही उन्होंने रोबिन उथप्पा का विकेट लिया. यहाँ हैदराबाद को विकेट की बहुत ही दरकार थी. इसके बाद अपने तीसरे ओवर में क्रिस लिन को राशिद ने आउट किया. और आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल को. लेकिन, ये पहली बार नहीं जब राशिद खान की गेंदों के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए हैं.