होटल व्यापारी ने प्रतापगढ़ के शूटरों से इलाहाबाद में करायी थी वकील की हत्या

2018-05-25 333

इलाहाबाद में वकील राजेश श्रीवास्तव की सनसनीखेज तरीके से गोली मार कर हत्या कराने की साजिश होटल मालिक प्रदीप जायसवाल ने रची थी। प्रदीप ने तीन लाख रुपये की सुपारी देकर अपने दोस्त घनश्याम अग्रहरि और अंजनी लाल श्रीवास्तव से शूटरों की व्यवस्था करायी थी।


https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-hotel-merchant-killed-pratapgarh-shooters-in-allahabad-killing-lawyer-1977702.html