रमजान के दौरान केंद्र सरकार ने एकतरफा सीजफायर का ऐलान किया है. लेकिन पाकिस्तान लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहा है. पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू शहर के पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है. आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंके. आतंकियों ने गोलीबारी भी की. आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए. आतंकी हमले के बाद जम्मू में हाई अलर्ट जारी किया गया है। ऐहतियात के तौर पर बस स्टैंड की ओर जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है. आतंकियों के इस हमले के बाद जम्मू शहर में सर्च ऑपरेशन के जरिए आतंकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। जम्मू शहर स्थित सुंजवान आर्मी कैंप,सेना के ट्रांजिट कैंप समेत दूसरे सैन्य ठिकानों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.