Two dead body found sack in mathura
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बोरे में बंद एक युवक और युवती को बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो दोनों की हत्या कर फैंका गया है। फिलहाल पुलिस दोनों शवों के शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
घटना मथुरा के यमुनापार थाना क्षेत्र के गांव गौसना की है। जहां खाली पडे प्लाट से बोरों में भरे दोनों शवों को बरामद किया गया है। पुलिस की मानें तो एक युवक और युवती का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने प्लाट बंद बोरों में शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बंद बोरों को खोला तो उसमें एक युवक और युवती की लाश पड़ी मिली।