HS Phoolka says If AAP enters Congress-led alliance I will tender resignation
बेंगलुरु में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में जहां देश की कई पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रही हैं। तो वहीं इस सियासी गठजोड़ से पंजाब की आम आदमी पार्टी के अंदर राजनीतिक भूचाल आ गया है। आप के सीनियर लीडर और वकील एसएच फुल्का ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी। कल कुमारस्वामी के शपथ समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे। इस मंच पर अरविंद केजरीवील के साथ-साथ सोनिया गांधी , राहुल गांधी, चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव समते कई दिग्गज नेता मौजूद थे।