सूरत में लेडी डॉन अस्मिता गोहिल उर्फ़ भूरी की दबंगई का नया वीडियो सामने आया है. ये लेडी डॉन हाथ में तलवार लहराते हुए एक दुकानदार के पास पहुंची और उसे जान से मारने की धमकी देकर उससे पैसे लूट लिए. जिस बाइक पर वो सवार होकर आई थी उसे भी उसने बाइक सवार से तलवार दिखाकर लूटा था. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया.