देश के तीन राज्यों में आग से कोहराम, उत्तराखंड, हिमाचल औऱ जम्मू के जंगलों में आग का भीषण रूप

2018-05-24 4

देश के तीन राज्यों में आग ने कोहराम मचा रखा है. उत्तराखंड, हिमाचल औऱ जम्मू के जंगलों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है. आग के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं तो जम्मू में आग को देखते हुए वैष्णों देवी पैदल यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. वैष्णो देवी की त्रिकुटा पहाडिय़ों पर लगी आग ने वैष्णो देवी जाने के रास्ते में पड़ने वाले हिमकोटी के पास भयानक शक्ल ले ली है. जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड ने फिलहाल यात्रा को स्थगित कर दिया है. वहीं उत्तराखंड के जंगलों में पिछले एक हफ्तेसे लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के करीब 8 जिले में भीषण आग की चपेट में हैं. वन विभाग के साथ फायर कर्मचारी और एसडीआरएफ के जवान आग बुझाने में जुटे हुए हैं. लेकिन अब तक जंगल की आग पर काबू पाने में कामयाबी नहीं मिल पाई है. उधऱ हिमाचल के चंबा के डलहौजी में कथलग के जंगल में मंगलवार रात से लगी आग भी भीषण रूप धारण कर चुकी है. आग ने जंगल के साथ-साथ रिहायश इलाकों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.

Videos similaires