IPL 2018 Finale: Katrina Kaif charges HUGE AMOUNT for performing at closing ceremony।वनइंडिया हिंदी

2018-05-23 225

Katrina Kaif set the fire on dance floor in IPl closing ceremony. Katrina will have a 10 minute performance that closes the show . She is also rumored to be performing to her blockbuster songs, including the recent Swag Se Swagat from Tiger Zinda Hai. Katrina has been rehearsing for the show round the clock in the midst of her other film and brand commitments. There were also whispers of the star being one of the highest paid performers at the IPL finale that will take place on May 27.

कैटरीना कैफ का नाम भी अब आईपीएल 2018 की क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल हो गया है। खबर है कि अब कटरीना भी IPL की क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी. सूत्रों का कहना है कि कटरीना IPL के समापन कार्यक्रम में 10 मिनट की परफॉर्मेंस देंगी. वे अपने ब्लॉकबस्टर गानों पर डांस करेंगी जिसमें 'टाइगर जिंदा है' का सुपरहिट सॉन्ग 'स्वैग से स्वागत' भी शामिल होगा। अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर कटरीना डांस रिहर्सल कर रही हैं. खबरें तो ऐसी भी हैं कि एक्ट्रेस को 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए मोटी रकम ऑफर की गई है।