प्रदर्शन ने 11 लोगों की जान ले ली जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल तूतूकोरिन में लगी कॉपर फैक्ट्री का स्थानीय लोग पिछले 100 दिन से विरोध कर रहे थे लेकिन सोमवार को अचानक ये प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प होने लगी.हिंसा रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालात को काबू में करने के लिए तूतीकोरिन में कर्फ्यू लगा दिया गया है. Sterlite Copper,Sterlite violence,tuticorn,AIADMK,Vedanta,TamilNadu, वेंदाता समूह, कॉपर यूनिट बंद करने की मांग, प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग,40 से ज्यादा घायल, तमिलनाडु में प्रदर्शन, Rahul Gandhi, राहुल गांधी