'मोदी दादा, मैं मरना नहीं चाहता', प्लीज मुझे बचा लीजिए

2018-05-23 1

Asif pleads to PM and CM for his treatment

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 14 साल के आसिफ के पास 20 दिन का समय बचा है। आसिफ की दोनों किडनियां खराब हो चुकी है। इलाज के लिए वह परिवार के साथ भीख मांगकर पैसे इकट्ठे कर रहा है। उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से भी इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है।

बर्रा छह निवासी आसिफ (14) पिछले कई माह से बीमार चल रहा था। परिजन उसका इलाज सरकारी अस्पताल में करवा रहे थे। लेकिन दवा का असर नहीं हो रहा था। इसी के चलते उन्होंने एक प्राईवेट डॉक्टर के पास बेटे को लेकर गए। डॉक्टर ने मासूम की जांच करवाई तो उसकी दोनों किडनी खराब निकलीं। यह सुन गरीब पिता के पैरों के तले से जमीन खिसक गई।

Videos similaires