देश के ज्यादातर हिस्सों में आग बरसा रहा सूरज, तापमान 45 से पार

2018-05-23 0

देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय सूरज आग बरसा रहा है. तापमान 45 के पार जा रहा है, लूह के थपोड़े सड़क पर चलने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं. सूरज की आग से बचने के लिए कोई सड़क किनारे लगे पेड़ों की छांव खोज रहा है तो कोई मुंह को बांधकर सड़क पर निकल रहा है.सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस आने-जाने वालों को हो रही है.

Videos similaires