body of martyr Deepak Nainwal reached dehradun today funeral

2018-05-22 597

बीती 10 अप्रैल को कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल नायक दीपक नैनवाल के पुणे के पैराप्लेजिक रिहैब सेंटर में रविवार को अंतिम सांस लेने के बाद सोमवार को उनका पार्थिव शरीर देहरादून लाया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीधे मिलिट्री अस्पताल के शव गृह ले जाया गया। सैन्य सम्मान के साथ मंगलवार को हर्रावाला स्थित उनके घर से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। हरिद्वार में शहीद दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-body-of-martyr-deepak-nainwal-reached-dehradun-today-funeral-1971561.html