उन्नावःनकाबपोश डकैतों ने चार घरों में बोला हमला, लाखों की लूटपाट

2018-05-22 94

उन्नाव के शिवनगर मोहल्ले के चार घरों में सोमवार की देर रात नकाबपोश डकैतों ने एक के बाद एक हमला कर दिया। तमंचे के बल पर चार गृहस्वामियों को आतंकित करके लाखों रुपए की नगदी और सामान लूटकर ले गए। विरोध करने पर कई लोगों को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस डकैती की घटना से इंकार कर रही है। अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-unmasked-dacoits-attack-four-homes-looted-millions-1971610.html

Videos similaires