Ravindra Jadeja's wife assaulted by Gujarat Cop

2018-05-22 4,122

भारतीय स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा से पुलिस द्वारा कथित रूप से हाथापाई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने उनकी कार से मामूली दुर्घटना के बाद कथित तौर पर हाथापाई की। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

https://www.livehindustan.com/cricket/story-indian-cricketer-ravindra-jadejas-wife-reeva-reportedly-assaulted-by-policeman-1971106.html