हरदोई में नरभक्षी कुत्ते का कहर, बच्ची के चेहरे को नोंच खाया

2018-05-21 11

hardoi dog bite a 4 years old girl very badly

इन दिनों जहाँ प्रदेश के कई जिलों में नरभक्षी कुत्तों का आतंक बरपा हुआ है वहीं हरदोई जिला भी इससे अछूता नहीं है। सोमवार को हरदोई जिले में भी एक नरभक्षी कुत्ते ने एक मासूम पर हमला बोलकर उसको अपना शिकार बना डाला। इस कुत्ते ने मासूम बच्ची को इतनी बुरी तरह काटा है कि बच्ची के चेहरे पर ग्यारह टांके लगाए गए हैं। इस घटना के बाद से परिजन और इलाके के लोग अपने बच्चों को लेकर काफी सहमे हुए हैं। मामला हरदोई जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके के अख्तियारपुर का है। यहां आज एक नरभक्षी कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया। कुत्ते ने बच्ची के चेहरे को बुरी तरह से नोंच डाला जिससे उसके चेहरे पर ग्यारह टांके लग गए और मासूम बच्ची की जान जाते जाते बच गई लेकिन घटना के बाद से वह काफी डरी सहमी हुई है।

Videos similaires