Young man beaten badly tied with tree in Mau
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से चोरी-छुपे मिलना भारी पड़ गया। प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को पकड़ कर पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंच डायल 100 की पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
घटना मऊ के सरायलखंशी थाने के खानपुर मठिया गांव की है। गांव निवासी संजय का अपनी ही गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। संजय अपनी प्रेमिका को लेकर एक बार पहले भी गांव से भाग गया था, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा हैं। बता दें कि इसी बीच संजय अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर चोरी-छुपे पहुंचा गया।