PM Modi's Russia Visit, बिना Agenda के करेंगे Vladimir Putin से मुलाकात । वनइंडिया हिंदी

2018-05-21 110

Prime Minister Narendra Modi has left for Russia. During this visit, PM Modi will meet an informal meeting with President Vladimir Putin. PM Modi went on Monday morning to Russia's city Sochi on Monday morning. During the interaction between the two leaders, many detailed agendas will be discussed.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा पर रवाना हो गए है । इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात करेंगे । पीएम मोदी सोमवार को रूस के शहर सोची के लिए सोमवार की सुबह रवाना हो गए । दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात के दौरान कई विस्‍तृत एजेंडों पर चर्चा होगी।