कांग्रेस के कद्दावर नेता डीके शिवकुमार ने आनंद सिंह को अपने पास बैठाया

2018-05-19 5,109

Karnataka: Congress MLA Anand Singh who was said to be missing, sits with Congress's DK Shivakumar in the assembly


बेंगलुरु। कुछ ही देर में कर्नाटक विधानसभा में शुरू होगा बहुमत परीक्षण। कांग्रेस के लापता विधायक आनंद सिंह भी विधानसभा पहुंच गए हैं। वो अपने परिवार के साथ हैं। आनंद सिंह को कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार विधानसभा लेकर गए और अपने पास बैठाया। इस दौरान डीके शिवकुमार ने किसी को भी आनंद सिंह से मिलने नहीं दिया। आपको बता दें कि आनंद सिंह एक समय में येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में पर्यटन मंत्री रह चुके हैं। उस समय वे भाजपा नेता हुआ करते थे, लेकिन इसी साल जनवरी में उन्होंने भाजपा को सांप्रदायिक बताते हुए पार्टी की सदस्यता त्याग दी थी और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

Videos similaires