संभल में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 8 लोगों की मौत 6 घायल

2018-05-19 2

8 killed in road accident in Sambhal

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भीषण हादसा हुआ है। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक, हादसें में मारे गए सभी लोग मुरादाबाद जिले के डिलारी क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं। यह सभी फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे और शनिवार की सुबह ट्रैक्टर से अलीगढ़ जिले में दरिया बेचने के लिए जा रहे थे। तभी रजपुरा के जिंजौढ़ा चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना के बाद वहा चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़े।

Videos similaires