Karnataka Floor Test LIVE: फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे सकते हैं येदियुरप्पा, 13 पन्नों का भाषण तैयार

2018-05-19 76

न्यूज चैनल टीवी9 के मुताबिक, बीएस येदियुरप्पा बहुमत परीक्षण से पहले इस्तीफा दे सकते हैं. येदियुरप्पा ने 13 पन्नों का भाषण तैयार किया है. सदन की कार्यवाही को लंच ब्रेक के लिए ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अभी तक 110 से ज्यादा विधायक शपथ ले चुके हैं.