टुनाइट विद दीपक चौरसिया के इस कर्नाटक स्पेशल एडिशन में आपका स्वागत है। कल ही कर्नाटक के सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले बीएस येदियुरप्पा के पास बहुमत साबित करने के लिए सिर्फ 19 घंटे बचे हैं। कांग्रेस और जेडीएस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कल शाम 4 बजे तक येदियुरप्पा को बहुमत साबित करके दिखाने को कहा है। फ्लोर टेस्ट से पहले अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस और जेडीएस भारी मशक्कत कर रही है। हैदराबाद से बेंगलुरु लाने से पहले दोनों दलों के विधायकों की होटल में गिनती की गई। विधायकों की काउंटिंग का वीडियो हम आपको दिखा भी रहे हैं। पहले ये विधायक बेंगलुरु से 60 किलोमीटर दूर स्थित ईगलटन रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे जहां से कल रात इन्हें हैदराबाद के लिए रवाना किया गया था और आज रात फिर इनकी बेंगलुरु वापसी हो रही है ताकि कल बहुमत परीक्षण में शामिल हो सकें। उधर, राज्यपाल ने कल सुबह 11 बजे विधानसभा का विशेष सत्र भी बुला लिया है। और उससे पहले आज बीजेपी विधायक केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ भी दिला दी। बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इनका कहना है कि कांग्रेस के 8 बार से विधायक आरवी देशपांडे की जगह चौथी बार विधायक बने बोपैया को क्यों प्रोटेम स्पीकर बनाया गया जबकि सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाने की परंपरा रही है। याचिका में कहा गया है कि बोपैया के फैसले की पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने आलोचना की है और ऐसे में पारदर्शी तरीके से फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट तुरंत निर्देश दे।