थाईलैंड गया था कमाने बेटा, बैंकॉक के जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश

2018-05-18 17

Dead body of a man form Mau found hanging in Thailand

मऊ। गरीब माता पिता और 4 भाई-बहनों का सहारा बनने के लिए विदेश गए युवक की मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी के बाद मां-बाप और पूरा परिवार सदमे में है और रो-रो कर उनका बुरा हाल है। दरसअल ये पूरा मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपा कोहना गांव का है जहां का रहने वाला चंदन यादव 6 महीने पहले थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक अपने परिवार का सहारा बनने गया था। विदेश जाने के बाद से बीते 14 तारीख तक तो सबकुछ ठीक चल रहा था। वहीं रोजाना चन्दन घरवालों से बात भी करता था लेकिन पिता रविन्द्र यादव ने बताया कि 14 तारीख से बेटे से बात नहीं हो पा रही थी। ऐसे में अनहोनी होने के डर से जब वहां पर मौजूद अन्य रिश्तेदारों को फोन कर बेटे चन्दन की जानकारी ली तो बेटे के मौत की खबर मिली।

संदिग्ध परिस्तिथि में लटका हुआ था शव
बताते चलें कि चंदन का शव बैंकॉक के एक जंगल मे पेड़ों से लटकता मिला है जिसको देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद उसका शव पेड़ से लटकाया गया है। शव के पास से मृतक की स्कूटी और समान मिलने से ये बात तो स्पष्ट होती है कि हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई है। वहीं मृतक की बहन मीडिया से बात करते करते रो पड़ती है और कहती है कि गरीबी से तंग आकर ही उनका भाई थाईलैंड गया था लेकिन वहां किसी ने उसकी हत्या कर दी है। बहन की भी मानें तो 14 तारीख तक भाई से बात हुई थी उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो सका और मौत की खबर आई। मृतक की बहन अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग कर रोने लगती है।

Videos similaires