Son killed his father to trap enemies in case in Shamli
शामली। यूपी में शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में 7 मई को हुई किसान की हत्या में खुद पर चल रहे मुकदमे में वादी पर दबाव बनाने के लिए बेटे ने ही अपने बाप की हत्या कर दी। पिता के हत्यारे बेटे का एक साथी भी हत्या में शामिल था। एएसपी ने बताया कि वर्तमान में विचाराधीन 302 अलीम हत्याकांड के मुकदमे में फैसले का दबाव बनाने को ही अरशद ने अपने बाप वहीद को 7 मई को गोली मारने की प्लानिंग की व बखूबी अंजाम तक पंहुचाया। मगर मगर पुलिस जांच में उसका एक दोस्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया। झिंझाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारे बेटे व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना का है जहां 7 मई को चौसाना क्षेत्र में गढ़ी हसनपुर गांव के निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या हुई थी जिसमें पूर्व रंजिश के तहत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी कई वर्ष पहले हुए एक युवक के हत्याकांड के पैरवीकार व वादी हैं। वहीं एक कलयुगी बेटे ने अपने बाप की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि वह अपने ऊपर हुए मुकदमे में वादी पर दबाव बनाकर फैसला कर सके लेकिन पुलिस जांच में खुद ही फंस गया। खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया कि मुकदमे के फैसले का दबाव बनाने के लिए गवाहों व वादी पर हत्या के प्रयास 307 का मुकदमा लिखाने को बेटे ने ही अपने पिता की गोली मार दी थी जिससे वृद्ध बाप की मौत हो गयी। बेटे ने विरोधियों के नाम रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। मामले में पुलिस ने मृतक वहीद के बेटे अरशद व उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।